भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की फेमस हीरोइन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और सुपर स्टार निरहुआ का यह गीत Holi Mein Raja Aaja Doha Qatar Se यूट्यूब पे धमाल मचा रहा है.
आजकल होली का माहौल है, और अब होली में कुछ ही दिन रह गए है, ऐसे में भोजपुरी के गाने लोग बहुत ही पसंद करते है. भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का सांग काफी वायरल हो रहा है ये सांग Holi Mein Raja Aaja Doha Qatar Se अभी तक यह गाना 1 करोड़ से जायदा बार देखा जा चूका है.
आपको बता दें, की दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को लोग बहुत ही पसंद करते है. इन दोनों ने साथ में बहुत से फिल्में की है जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला है. आम्रपाली ने पहली बार 2014 में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ “निरहुआ रिक्शावाला” फिल्म की थी जिसे उन्हें प्रसिद्धि मिली।
इसे भी पढ़ें: मेहंदी लगा के रखना 3 भोजपुरी मूवी 2021, Mehandi Laga Ke Rakhna 3