Chumma Lebau Othava Pe | गुंजन सिंह का गाना ‘चुम्मा लेबौ ओठवा पे’

0
1519

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार सिंगर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) इन दिनों इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे हैं. उनके गाने जबरदस्त हिट हो रहे हैं. गुंजन सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सिंगर-एक्टर की लिस्ट में शुमार किया जाता है. हाल ही में उनके कई भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) रिलीज हुए हैं जो बेहद लोकप्रिय साबित हुए हैं. अब गुंजन सिंह का एक और नया मगही गाना (Magahi Song) रिलीज हो चुका है जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

गुंजन सिंह का गाना ‘चुम्मा लेबौ ओठवा पे’

गुंजन सिंह का मगही गीत ‘चुम्मा लेबौ ओठवा पे 2’ (Chumma Lebau Othwa Pe 2) रिलीज हो चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है. गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कल यानी 19 जून को गुंजन सिंह का बवाल गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) नजर आ रही हैं. महिमा सिंह इन दिनों भोजपुरी सिंगरों की खास पसंद बन चुकी हैं. हाल ही में वो कई भोजपुरी गानों में नजर आ चुकी हैं.

Chumma Lebau Othava Pe

उनका गोलू गोल्ड (Golu Gold) के साथ भी एक गाना ‘कहब तऽ कुआं में कुद जइब का’ (Kahab Ta Kuaa Me Kud Jaiba Ka) रिलीज हुआ है जो खूब पसंद किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here