Raja Ki Aayegi Baarat Bhojpuri Khesari Lal Yadav New Movies
Khesari Lal Yadav की नई फिल्म RAJA KI AAYEGI BAARAAT BHOJPURI का ट्रेलर रिलीज हो चूका है, इसे आप आसानी से यूट्यूब चैनल SRK Music पर देख सकते है. ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है है और लगभग 3m बार इसे देखा जा चूका है.
खेसारी लाल यादव के फैन्स जल्द ही उनको एक नई फिल्म में देखेंगे जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का नाम है राजा की आएगी बारात (RAJA KI AAYEGI BAARAAT) जिसे लाल बाबू पंडित ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में खेसारी के साथ दो एक्ट्रेस हैं जिनका नाम है – सुदीक्षा झा और संजुक्ता राय।
फिल्म में म्यूजिक ओम झा का है जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह एवं श्याम देहाती के हैं। भोजपुरी फिल्म राजा की आएगी बारात में अनूप अरोरा, पप्पू यादव, अमित शुक्ला, दीपक सिन्हा, संजय पांडेय, संजय वर्मा, वीना पांडेय,मनोज सिंह और अविकृत जैसे कलाकार भी आपको नजर आएंगे। यहां आप खेसारी की इस नई फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Pawan Singh New Bhojpuri Film Trailer “Boss”