Kaun Tujhe Lyrics in Hindi – M S Dhoni: कौन तुझे यूँ प्यार करेगा हिंदी गीत

0
1336
Kaun Tujhe Lyrics in Hindi

Kaun Tujhe Lyrics in Hindi | कौन तुझे Lyrics in Hindi

Kaun Tujhe Lyrics in Hindi फिल्म से M S Dhoni द अनटोल्ड स्टोरी को Palak Muchhal ने गाया था। Kaun Tujhe गीत Manoj Muntashir द्वारा लिखा गया है और संगीत Amaal Mallik द्वारा रचित है। सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है।

Kaun Tujhe यह गाने ने यूट्यूब पर लगबग 370,672,160 व्यूज पार कर चूका है. लोगों को यह Kaun Tujhe गाना काफी पसंद आरहा है.

Kaun Tujhe Lyrics Hindi Song Details

Song Title: Kaun Tujhe Lyrics
Movie: M.S. Dhoni- The Untold Story (2016)
Singer: Palak Muchhal
Music: Amaal Mallik
Lyrics: Manoj Muntashir
Music Label: T-Series

इसे भी पढ़ें: Sun Raha Hai Lyrics in Hindi – Aashiqui 2 | Ankit Tiwari

Kaun Tujhe Lyrics in Hindi

तू आता है सीने में
जब जब सांसें भारती हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ

हवा के जैसे चलता है तू
मैं रेत जैसे उडती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो..

मेरी नज़र का सफ़र
तुझपे ही आके रुके
कहने को बाक़ी है क्या
कहना था जो कह चुके

मेरी निगाहें हैं
तेरी निगाहों की तुझे ख़बर क्या बेखबर

मैं तुझसे ही छुप छुप कर
तेरी आँखें पढ़ती हूँ
कौन तुझे यूं प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो..

तू जो मुझे आ मिला
सपने हुए सरफिरे
हांथों में आते नहीं
उड़ते हैं लम्हे मेरे

मेरी हंसी तुझसे
मेरी ख़ुशी तुझसे
तुझे खबर क्या बेकदर

जिस दिन तुझको ना देखूं
पागल पागल फिरती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो..

kaun tujhe video song

तो ये था Kaun Tujhe Lyrics in Hindi, तो मुझे उम्मीद है की आपको पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here