Devra Gal Mis Misi: रिलीज़ होते ही वायरल हुआ खेसारी लाल का यह गीत, “Devra Gal Mis Misi”. एक तो वो फिल्मों में ब्यस्त है साथ ही उनके होली गीत सोशल मीडिया में धमाल मचा रहे हैं. इसी क्रम में उनका ये गाना “देवरा गाल मिसि मिसि” (Devra Gal Mis Misi) काफी वायरल हो रहा है.
वैसे तो भोजपुरी के गाने होली, छठ, दसहरा इत्यादि पे आते ही रहते है. लेकिन इस बार का होली गानों के लिए खास है, क्योंकि इस बार होली के गानें (Bhojpuri Holi Songs) काफी ज्यादा रिलीज़ किया जा रहा है. इस साल भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh), अरविन्द अकेला कल्लू और राकेश मिश्रा के सबसे ज्यादा गाने रिलीज़ हुए है. लेकिन इसमें खेसारी लाल यादव भी कम नहीं है. अब इनका होली गीत Devra Gal Mis Misi काफी वायरल हो रहा है.
खेसारी लाल के इस गाने को सिर्फ तीन दिनों के अंदर मिलियन में व्यूज मिल चुके है. इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पे रिलीज़ किया है.
देवरा गाल मिसि मिसि (Devra Gal Mis Misi)
- लेखक: सागर परदेशी Sagar Pardeshi
- संगीत : आर्य शर्मा